

शास्त्रों में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है।
Image Source : FILE IMAGEआज हम आपको बताएंगे कि भगवान विष्णु की प्रिय होने के बाद भी एकादशी के दिन तुलसी में जल क्यों नहीं चढ़ाया जाता है।
Image Source : FILE IMAGEमान्यताओं के मुताबिक, एकादशी के दिन माता तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसलिए एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGEएकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित करने से माता तुलसी का व्रत खंडित होता है। ऐसे में गलती से भी एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाएं।
Image Source : FILE IMAGEइसके अलावा एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता भी नहीं तोड़ना चाहिए। पूजा के लिए एक दिन पहले ही तुलसी का पत्ता तोड़कर रख लें।
Image Source : FILE IMAGEएकादशी के अलावा रविवार के दिन भी तुलसी को जल चढ़ाना वर्जित माना गया है।
Image Source : FILE IMAGEकहते हैं कि रविवार के दिन भी विष्णु जी के लिए माता तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं।
Image Source : FILE IMAGEवहीं आपको बता दें कि जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है। वहां सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और उस घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Image Source : FILE IMAGEवहीं ध्यान रखें कि तुलसी में जल स्नान आदि के बाद प्रात:काल के समय दें। साथ ही तुलसी के आसपास गंदगी बिल्कुल भी न रहने दें।
Image Source : FILE IMAGENext : Love Horoscope 04 May 2024: शनिवार के दिन इन राशियों की लव लाइफ में आएंगे अच्छे बदलाव, पढ़ें लव राशिफल