अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप

अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप

Image Source : PTI

अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर आम लोगों के लिए खोला गया है।

Image Source : AP

आज पहले दिन 40,000 लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

Image Source : Nirnay Kapoor

ये मंदिर 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बना है।

Image Source : @AbuDhabiMandir

इस मंदिर का निर्माण उसी नागर शैली में किया गया है, जिसमें अयोध्या का राम मंदिर बना है।

Image Source : @AbuDhabiMandir

इसके लिए 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर के टुकड़ों को राजस्थान में तराशा गया था।

Image Source : @AbuDhabiMandir

फिर राजस्थान से 700 कंटेनर में ये पत्थर अबू धाबी लाया गया।

Image Source : @AbuDhabiMandir

मंदिर सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

Image Source : @AbuDhabiMandir

Next : शिवलिंग पर काली मिर्च क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए