

हिंदू घरों में एक कोना मंदिर के लिए भी अवश्य जरूर होता है। जहां विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा और तस्वीर होते हैं।
Image Source : Unsplashइसके साथ ही पूजा घर में कई अन्य चीजें भी रखी जाती हैं और इन चीजों में एक है कलश।
Image Source : Unsplashनवरात्रि जैसे पवित्र त्योहारों में हर घर में जल का कलश मंदिर में स्थापित किया जाता है।
Image Source : Unsplashवहीं कलश को हमेशा के लिए मंदिर में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कलश में सभी देवी-देवता निवास करते हैं।
Image Source : Unsplashइसलिए हमेशा के लिए अगर आप कलश को मंदिर में स्थापित रखते हैं तो शुभ फल आपको मिलते हैं और सभी देवी-देवताओं की कृपा आप पर बरसती है।
Image Source : Unsplashहालांकि मंदिर में पानी से भरे कलश को रखने पर आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसका पानी हर 1-2 दिन में बदला जाए।
Image Source : Unsplashमंदिर में रखे इस कलश को आपको लाल या पीले कपड़े से बांधना चाहिए।
Image Source : Unsplashकलश को हमेशा घर में रखने से आपके जीवन में आ रही सभी दुख-विपदाओं का अंत हो जाता है।
Image Source : Unsplashअगर आप भी मंदिर में कलश रखना चाहते हैं तो मंदिर वाले कमरे में कभी भी जूते-चप्पल आदि न ले जाएं। इस कमरे को हमेशा स्वच्छ बनाए रखें।
Image Source : UnsplashNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग