घर के मुख्य द्वार पर करें ये 6 काम, आपकी लाइफ को जन्नत बनने से नहीं रोक सकता कोई

घर के मुख्य द्वार पर करें ये 6 काम, आपकी लाइफ को जन्नत बनने से नहीं रोक सकता कोई

Image Source : PEXELS

वास्तु के अनुसार घर का प्रवेश द्वार बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी से नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश करती है।

Image Source : PEXELS

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें मुख्य द्वार में करने से आपके घर में संपन्नता और समृद्धि बनी रहती है।साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बन रहती है।

Image Source : PEXELS

घर के मुख्य दरवाजे पर पीपल, आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर बांधना चाहिए। इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।

Image Source : PEXELS

घर के मेन गेट पर माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान की फोटो लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

Image Source : PEXELS

वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह-सुबह मुख्य द्वार की देहरी को पानी में हल्दी मिलाकर धोने से आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।

Image Source : PEXELS

घर के मुख्य द्वार में स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए। इससे घर में रहने वाले सदस्य रोगमुक्त रहते हैं, साथ ही सौभाग्य की वृद्धि होती है।

Image Source : PEXELS

घर के मुख्य द्वार पर आटा से रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Image Source : PEXELS

घर के प्रवेश द्वार पर ओम, श्री गणेश, मां लक्ष्‍मी के चरण चिन्ह और शुभ लाभ का प्रतीक चिन्हों को लगाना चाहिए। इससे घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और घर में खुशहाली आती है।

Image Source : PEXELS

Next : Love Horoscope 04 September 2023: जानिए मेष से मीन राशि वालों का लव राशिफल