

हिंदू धर्म में नारियल को अत्यंत पवित्र माना गया है। इसे श्रीफल यानि माता लक्ष्मी का भी प्रिय फल माना जाता है।
Image Source : Socialसाथ ही गणेश जी के प्रतीक के रूप में भी नारियल को देखा जाता है।
Image Source : Socialधार्मिक मतानुसार, नारियल में तीनों देवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास होता है।
Image Source : Socialइसलिए नवरात्रि या किसी भी पूजा में कलश के ऊपर नारियल रखा जाता है, साथ ही इसे रखने से कई लाभ भी आपको मिलते हैं।
Image Source : Socialकलश के ऊपर नारियल रखने से निरोगी काया आपको प्राप्त होती है।
Image Source : Socialसाथ ही परिवार के लोगों की बुद्धि और विवेक में भी वृद्धि होती है। देवी भगवती का भी आपको आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Image Source : Socialजो लोग पूजा के दौरान कलश के ऊपर नारियल रखते हैं, वो दुर्घटनाओं से भी बचते हैं।
Image Source : Socialघट स्थापना में कलश के ऊपर नारियल रखने से आपके जीवन में समृद्धि आती है। इसलिए पूजा के कलश के ऊपर नारियल रखना अत्यंत शुभ माना जाता है।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग