

कैसा भी भारी संकट आ खड़ा हो बजरंगबली की पूजा करने से वह टल जाता है, हनुमान जी की चालीसा पढ़ने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
Image Source : Pexelsअगर आप भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उस समय आपको क्या नहीं करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं।
Image Source : File Imageहनुमान चालीसा का पाठ करते समय तन-मन दोनों पवित्र होने चाहिए और श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
Image Source : Pexelsपूजा पद्धति के अनुसार अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो उसे बीच में अधूरा छोड़ कर नहीं उठना चाहिए। पूरा पाठ करने के बाद ही उठें।
Image Source : File Imageहनुमान जी का पाठ करने से पहले स्नान करें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और गंदे वस्त्र न पहनें।
Image Source : Pexelsपूजा के नियम अनुसार बिना आसन बिछाए हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करना चाहिए।
Image Source : File Imageचालीसा का पाठ करने से पहले एक लाल रंग का आसन बिछा कर उस पर बैठ जाएं तब पाठ करें।
Image Source : Pexelsहनुमान जी का पाठ करते समय इधर-उधर न देखें और मन को एकाग्र कर पूरा पाठ नियमित रूप से करें।
Image Source : File Imageआप हनुमान चालीसा जितनी बार पढ़ने का संकल्प ले रहे हैं उतनी ही बार पाठ करें, पाठ को जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए इसको संयम और सहीं ढंग से पूर्ण करें।
Image Source : File Imageजितने दिन आपने हनुमान चालीसा के पाठ करने का संकल्प लिया है उतने दिन तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसून, मास-मदिरा आदि का सेवन भूल से भी न करें।
Image Source : Pexelsहनुमान जी अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते हैं। उनकी कृपा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन पूजा नियम के अनुसार उनका पाठ करना शुभ माना जाता है।
Image Source : File ImageNext : साल 2024 में शनि इन राशियों पर पड़ेंगे भारी, मच सकती है उथल-पुथल!