

आज यानी कि 13 मार्च 2025, गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन की अग्नि बहुत ही पवित्र मानी जाती है।
Image Source : FILE IMAGEतो ऐसे में आज हम जानेंगे कि कारोबार यानी बिजनेस में मुनाफा और वृद्धि के लिए होलिका दहन के दिन क्या उपाय कर सकते हैं।
Image Source : FILE IMAGE3 गेहूं और 6 अलसी की बाली को होली की अग्नि में जला लें, लेकिन उन्हें पूरा न जलने दें, बीच में ही अधकची बालियों को अग्नि में से निकाल लें।
Image Source : META AIअब इन आधी जली हुई बालियों को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान या ऑफिस के एक कोने में रख दें अथवा मुख्य द्वार के पास लटका दें।
Image Source : FILE IMAGEहोलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से आपको बिजनेस में दिन-दुगनी, रात- चौगनी तरक्की होगी।
Image Source : FILE IMAGEवहीं अगर आपके घर-परिवार में बहुत दिनों से पैसों से संबंधित परेशानी चल रही है तो पत्तियों सहित एक गन्ना लें और उसे होली की अग्नि में डाल दें।
Image Source : FILE IMAGEजब गन्ने की सारी पत्तियां जल जाएं तो गन्ने को बाहर निकाल लें और ध्यान रहे कि गन्ना न जले।
Image Source : FILE IMAGEअब इस बचे हुए गन्ने को अपने घर या दुकान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में खड़ा करके रख दें। आपको धन लाभ जरूर होगा।
Image Source : FILE IMAGEहोलिका दहन की रात 21 गोमती चक्र लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भी व्यापार में लाभ होता है।
Image Source : FILE IMAGEहोलिका दहन के बाद जलती हुई अग्नि में एक नारियल जलाने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं।
Image Source : FILE IMAGENext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग