इस जगह रखें घर में झाड़ू, पैसों की लगेगी बौछार!

इस जगह रखें घर में झाड़ू, पैसों की लगेगी बौछार!

Image Source : INDIA TV

हम सभी के घर झाड़ू साफ-सफाई के तौर पर प्रयोग की जाती है, परंतु इसका धार्मिक महत्व भी है, आखिर इसे किस दिशा में रखने से धन-दौलत की प्राप्ति होती है, आइए जानते हैं।

Image Source : India Tv

मान्यता है कि झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है, मां लक्ष्मी वहीं विराजती हैं जहां साफ-सफाई होती है, इसलिए झाड़ू को स्वच्छता के तौर पर देखा जाता है।

Image Source : India Tv

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू को सही दिशा में रखने से मां लक्ष्मी उस जगह पैसों का अंबार लगा देती हैं।

Image Source : India Tv

घर में झाड़ू को रखने की सबसे सही दिशा दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा होती है।

Image Source : India Tv

वास्तु के अनुसार यह दिशा धन-संपदा और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है।

Image Source : File Image

यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो झाड़ू को वास्तु के अनुसार बताई गई दिशा में रखने से घर में धन-दौलत बनी रहती है।

Image Source : File Image

ध्यान रहे कि घर में रखी झाड़ू पर किसी की नजर न पड़े, इसे घर के अंदर ही रखना चाहिए।

Image Source : India Tv

मान्यता है कि झाड़ू के शुभ प्रभाव से धन आगमन होता है, इसलिए इसे बुरी नजर से बचा कर रखना चाहिए।

Image Source : India Tv

एक बात याद रहे कि झाड़ू पर कभी भी पैर न रखें, नहीं तो आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।

Image Source : India Tv

Next : Weekly Horoscope 19 to 25 February 2024: इस सप्ताह किन राशियों के जातकों का भाग्य रहेगा प्रबल? पढ़ें