ज्येष्ठ पूर्णिमा साल 2025 में 11 जून को है। हालांकि पूर्णिमा तिथि का आरंभ 10 जून को सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर हो जाएगा।
Image Source : Socialहिंदू धर्म में उदयातिथि की मान्यता है इसलिए, 11 जून को ही ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि मानी जाएगी।
Image Source : Socialइस दिन चंद्र दर्शन के साथ ही लक्ष्मी पूजन को भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन देवी लक्ष्मी भक्तों के घर में प्रवेश करती हैं।
Image Source : Socialइसलिए कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें इस दिन घर पर आपको नहीं करना चाहिए। इन कार्यों को करने से आप देवी लक्ष्मी को नाराज कर सकते हैं।
Image Source : Socialआइए अब जान लेते हैं कि आपको ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
Image Source : Socialज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन गलती से भी मासं और मदिर का सेवन आपको नहीं करना चाहिए। यह कार्य करना आपकी आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकता है।
Image Source : Socialइस दिन घर में किसी के साथ भी वाद-विवाद करने से बचें। जिन घरों में लड़ाई-झगड़ा होता है वहां भी माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करतीं।
Image Source : Socialइस दिन आपको नाखून, बाला कटवाने से भी बचना चाहिए। साथ ही घर में गंदगी भी आपको नहीं रखनी चाहिए।
Image Source : Socialइस दिन गलती से भी असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों के साथ अत्याचार न करें, नहीं तो माता लक्ष्मी हमेशा के लिए आपसे रूठ सकती हैं।
Image Source : Socialज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन आपको घर के हर कोने में शाम के समय उजाला रखना चाहिए, घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है।
Image Source : SocialNext : कैंची धाम जाएं तो इन 3 में से 1 चीज घर जरूर लाएं, बन जाएंगे बिगड़े काम