कैंची धाम में हर दिन बाबा नीम करोली के कई भक्त दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि बाबा के दर पर हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है।
Image Source : Socialबाबा के दर पर हर वर्ष जून के महीने में 15 तारीख को भव्य मेला भी लगता है। इस दिन को कैंची धाम के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Image Source : Social15 जून वह दिन है जब सबसे ज्यादा संख्या में भक्त नीम करोली बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं।
Image Source : Socialबाबा नीम करोली के दरबार में आए भक्त उन्हें कंबल के साथ ही फूल, फल इत्यादि अर्पित करते हैं।
Image Source : Socialवहीं यहां आए भक्तों को बाबा के दरबार से कुछ चीजें अवश्य ले जानी चाहिए, इनके बारे में आइए जानते हैं।
Image Source : Socialबाबा नीम करोली को हनुमान जी का भक्त कहा जाता है इसलिए नीम करोली धाम में स्थित हनुमान मंदिर से आपको प्रसाद जरूर लाना चाहिए।
Image Source : Socialबाबा नीम करोली से आपको हनुमान चालीसा की पुस्तक भी अवश्य खरीदनी चाहिए और इसे अपने घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए।
Image Source : Socialइसके साथ ही हनुमान जी की मूर्ति और तस्वीर भी बाबा नीम करोली से जरूर अपने घर लाएं। वहीं यहां की मिट्टी को घर लाने से भी आपको शुभ फल प्राप्त होते हैं।
Image Source : Socialइन चीजों में से किसी भी एक चीज को लाकर भी आप जीवन में सुख-समृद्धि पा सकते हैं और ऐसा करने से आपके सभी बिगड़े काम भी बन जाते हैं।
Image Source : SocialNext : दाहिने गाल पर तिल होना शुभ या अशुभ, जानें