'सर्प संस्कार' क्या होता है? कैटरीना किस बाधा को दूर करने के लिए हुई इसमें शामिल

'सर्प संस्कार' क्या होता है? कैटरीना किस बाधा को दूर करने के लिए हुई इसमें शामिल

Image Source : Social

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ हाल ही में कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में नजर आयी थीं।

Image Source : Social

इस मंदिर में 'सर्प संस्कार' करवाया जाता है और इसी वजह से ये पूरी भारत वर्ष में प्रसिद्ध है।

Image Source : Social

कैटरीना ने भी यहां 2 दिन तक चलने वाली सर्प संस्कार की पूजा में हिस्सा लिया था।

Image Source : Instagram

अपने दोस्तों के साथ कैटरीना इस मंदिर में पहुंची थी। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि सर्प संस्कार क्या होता है और कैटरीना इस पूजा में क्यों शामिल हुईं।

Image Source : Instagram

सर्प संस्कार की पूजा सर्प और काल सर्प दोष की मुक्ति के लिए करवाया जाता है। इसके साथ ही नाग दोष या किसी पूर्वज द्वारा नाग की हत्या का पाप भी इस पूजा से मिट जाता है।

Image Source : Social

माना जाता है कि इन दोषों के होने से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। वहीं सर्प संस्कार करने के बाद धन, स्वास्थ्य, करियर और संतान से संबधित सभी समस्याओं का निदान हो जाता है।

Image Source : Social

आत्मिक शांति के लिए भी सर्प संस्कार को बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही यह पूजा वैवाहिक जीवन में संतुलन के लिए भी जरूरी होती है।

Image Source : Social

सूत्रों के अनुसार कैटरीना ने भी नाग और काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए इस पूजा में हिस्सा लिया था।

Image Source : Instagram

सर्प संस्कार की पूजा कैटरीना ने 11 तारीख मंगलवार से शुरू की थी और बुधवार को इसकी समाप्ति हुई।

Image Source : Instagram

Next : होलिका की आग में डालें ये 5 चीजें, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति