वास्तु के अनुसार खाना खाने से पहले जरूर करना चाहिए ये 5 काम

वास्तु के अनुसार खाना खाने से पहले जरूर करना चाहिए ये 5 काम

Image Source : PEXELS

मान्यताओं के अनुसार खाना खाने से पहले व्यक्ति को इस भोजन मंत्र का जप जरूर करना चाहिए। मंत्र है - 'ब्रहमैव तेन गन्तव्यं ब्रहमकर्मसमाधिना ॥ ॐ सह नाववतु। सह नौ भुनक्तु। सह वीर्यं करवावहै। तेजस्विनावधीतमस्तु।'

Image Source : PEXELS

कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से भोजन हमारे शरीर में लगता है। साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से भी व्यक्ति स्वस्थ महसूस करता है।

Image Source : pexels

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को जमीन पर बैठकर ही भोजन करना चाहिए। क्योंकि कुर्सी पर या बिस्तर पर बैठकर खाने से ब्लड सर्कुलेशन पर विपरित असर पड़ता है।

Image Source : PEXELS

खाने के दौरान कभी भी एक साथ 3 रोटियां न लें। क्योंकि हिंदू धर्म में 3 नंबर को अशुभ माना जाता है।

Image Source : PEXELS

थाली में खाना छोड़ने और उसे कूड़े में फेंकने से माता अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। साथ ही ऐसा करने से अन्न का अनादर भी होता है। इसलिए ऐसा न करें।

Image Source : PEXELS

कहा जाता है कि खाना खाने के बाद कभी भी थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए। क्योंकि इससे माता लक्ष्मी और माता अन्नपूर्णा नाराज होती हैं। फिर ऐसे में मनुष्य को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां