

घर का मुख्य द्वार को वास्तु शास्त्र में बेहद अहम माना जाता है। आपके साथ ही यहां से देवी-देवताओं का भी प्रवेश होता है।
Image Source : Socialइसलिए मुख्य द्वार को हमेशा साफ सुथरा और साजाया हुआ रखने की सलाह वास्तु शास्त्र में दी जाती है।
Image Source : Socialवास्तु के अनुसार हर दिन सुबह के समय घर के मुख्य दरवाजे पर पानी डालने से कई तरह के लाभ आपको मिल सकते हैं।
Image Source : Socialवास्तु के अनुसार सुबह के समय मुख्य दरवाजे की दहलीज को पानी से धोने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। साथ ही वास्तु दोष का बुरा प्रभाव भी कम होता है।
Image Source : Socialअगर पानी से मुख्य द्वार को न धो पाएं तो आप पानी की बूंदें भी यहां छिड़क सकते हैं।
Image Source : Socialमुख्य द्वार पर पानी छिड़कने से देवी लक्ष्मी भी आप से प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आप पाते हैं।
Image Source : Socialऐसा करना आपके भाग्य को भी जगाता है और करियर के क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होती है।
Image Source : Socialआपकी आर्थिक तंगी भी सुबह के समय मुख्य द्वार पर पानी डालने से दूर हो सकती है।
Image Source : Socialवास्तु का यह उपाय आपको कई धन लाभ दे सकता है और उन्नति मार्ग आपके लिए खुल सकते हैं।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग