मनी प्लांट लगा लेने भर से पैसा नहीं आएगी, सही दिशा में रखना होगा, तब मिलेगी बरकत!

मनी प्लांट लगा लेने भर से पैसा नहीं आएगी, सही दिशा में रखना होगा, तब मिलेगी बरकत!

Image Source : pexels

घर की सजावट के साथ पॉजिटिव एनर्जी और खुशहाली लाने के लिए लोग मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं।

Image Source : pexels

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे वास्तु शास्त्र में धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है।

Image Source : pexels

कहते हैं कि अगर मनी प्लांट को सही दिशा में रखा जाए और उसकी सही से देखभाल करें, तो ये घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है और कर्ज जैसी परेशानियों से राहत दिलाता है।

Image Source : pexels

वहीं, अगर मनी प्लांट गलत दिशा में लगा दिया जाए या उसकी सही तरह से देखभाल न हो, तो इसका विपरित प्रभाव भी हो सकता है।

Image Source : pexels

मनी प्लांट लगाते समय कुछ वास्तु टिप्स और आसान उपायों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि ये पौधा आपकी किस्मत चमका सके।

Image Source : pexels

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में रखना चाहिए। यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है और इसके स्वामी कुबेर हैं, जो धन और वैभव का देवता कहा गया है।

Image Source : unsplash

ऐसे में मनी प्लांट को घर या ऑफिस के आग्नेय कोण में रखा जाए तो यह धन लाभ और आर्थिक स्थिरता लाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में यह पौधा लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

Image Source : pexels

मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा जल तत्व से जुड़ी होती है। इस दिशा में पौधा लगाने से धन हानि, पैसों की रुकावट या आर्थिक तंगी की समस्या आती है।

Image Source : pexels

उत्तर दिशा में मनी प्लांट रखने से घर की पॉजिटिव एनर्जी पर असर पड़ता है। हमेशा ऐसी जगह पर मनी प्लांट रखना चाहिए, जहां हल्की धूप और हवा आती हो। सीधी और अत्यधिक धूप पौधा पर नहीं पड़ना चाहिए।

Image Source : unsplash

Next : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग