अचानक मोर का दिखना शुभ या अशुभ? मिलते हैं ये संकेत
Image Source : PEXELSमोर देश का राष्ट्रीय पक्षी है। साथ ही ज्योतिष में इसका धार्मिक महत्व के बारे में भी बताया गया है।
Image Source : pexelsज्योतिष शास्त्र कें अनुसार यदि अचानक से मोर दिखाई दें, तो यह शुभ माना जाता है। साथ ही इनके पंख हर तरह की ग्रह दोषों को दूर करने का काम करते हैं।
Image Source : pexelsज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको अचानक मोर दिखें तो यह शुभ माना जाता है।
Image Source : pexelsज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको सुबह ऑफिस या किसी जरूरी काम से बाहर जाते वक्त मोर दिख जाए तो समझें आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है।
Image Source : pexelsअगर आपको अचनाक मोर की आवाज सुनाई दें तो ये भी आपके लिए तरक्की के द्वार खोलने जितना लाभदायक माना जाता है।
Image Source : pexelsकहा जाता है कि यदि आपको नाचता हुआ मोर दिखाई देता है तो समझें जल्द ही आपके जीवन में कुछ बदलाव होने वाला है।
Image Source : pexelsधार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आपको रास्ते में मोर कहीं जाता हुआ दिखाई देता है तो समझें आपकी किस्मत चमकने वाली है।
Image Source : pexelsयदि आपको अचानक से उड़ता हुआ मोर दिख जाए तो यह बेहद बहुत शुभ माना जाता है।
Image Source : pexelsNext : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ