

अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक की कोई न कोई ऐसी खासियत होती है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।
Image Source : Freepikऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिमाग बहुत तेज होता है इनकी तार्किक क्षमता दूसरों को चकित कर सकती है।
Image Source : Freepikअपने सही तर्क, ज्ञान अर्जित करने के प्रति रुझान, एकाग्रता और तीव्र बुद्धि के चलते ही ये IAS-PCS जैसी कठिन परीक्षाओं को भी पास कर लेते हैं। आइए जानते हैं इन मूलांक वालों के बारे में।
Image Source : Freepikअंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 के लोगों को बहुत तीव्र बुद्धि का माना जाता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह बुध है जिसे बुद्धि का कारक माना जाता है।
Image Source : Unsplashबुध ग्रह के प्रभाव के चलते ही मूलांक 5 वाले लोग बचपन से ही शिक्षा के प्रति रुझान लेते हैं, साथ ही तार्किक कार्यों को करने में भी इनको आनंद आता है।
Image Source : Unsplashशतरंज खेलने, पहेलियां सुलझाने, गणित के सवालों को हल करने में ये विशेष रुचि लेते आपको दिख सकते हैं।
Image Source : Unsplashबुध ग्रह एकाग्रता के स्वामी भी हैं इसलिए जिस काम को करने की ये ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं, इसलिए सफलता भी जीवन में इनको अवश्य प्राप्त होती है।
Image Source : Unsplashहालांकि बुध के प्रभाव के कारण बचपन में ये थोड़े चंचल भी हो सकते हैं, लेकिन वक्त के साथ-साथ गंभीरता भी इनमें देखने को मिलती है।
Image Source : Unsplashमूलांक 5 के साथ ही 1 और 3 मूलांक वालों को भी बौद्धिक रूप से अच्छा माना जाता है और ये लोग भी शिक्षा आदि के क्षेत्र में ऊंचाइयां छूते हैं।
Image Source : FreepikNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग