

महाकुंभ 2025 में नागा साधु और अघोरी साधु शामिल हो रहे हैं। पहला अमृत स्नान हो चुका है, अब दूसरे अमृत स्नान का इंतजार है।
Image Source : PTI29 जनवरी को दूसरा अमृत स्नान होना है, जिसमें नागा साधु और अघोरी साधु शामिल होंगे।
Image Source : PTIनागा साधु और अघोरी दोनों शिव जी के भक्त हैं और वे उन्हीं की पूजा करते हैं, हालांकि अघोरी काली मां की भी पूजा करते हैं।
Image Source : PTIनागा साधु और अघोरी दोनों सर्वाहारी होते हैं, हालांकि नागा साधु में कुछ शाकाहारी भी होते हैं, लेकिन कहा जाता है कि सभी अघोरी सर्वाहारी होते हैं।
Image Source : PTIअघोरी साधुओं के बारे में कहा जाता है कि वे मानव मांस भी खा लेते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। कारण है अघोरी हमेशा एकांत में ही अपना जीवन यापन करते हैं।
Image Source : PTIवे कुंभ के अलावा, श्मशान में अपनी तप और जप में ही लीन रहते हैं।
Image Source : PTIऐसे में एक जीव ऐसा होता है कि जिसे दोनों भूलवश भी नहीं खाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।
Image Source : PTIआइए जानते हैं वह कौन सा जीव है..
Image Source : PTIये जीव का नाम है गाय, अघोरी या नागा साधु कभी भी गौमांस खाने की चेष्टा नहीं करेंगे क्योंकि हिंदू धर्म में गाय को सबसे ज्यादा पवित्र माना गया है।
Image Source : File PhotoNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग