

नवरात्रि का पावन पर्व 30 मार्च 2025 से शुरू होगा। अक्सर लोग नवरात्रि से एक दिन पूर्व पूजा सामग्री आदि की खरीदारी करते हैं।
Image Source : Social2025 में नवरात्रि से एक दिन पहले सूर्य ग्रहण है। ऐसे में लोगों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है कि नवरात्रि की खरीदारी कब करनी है।
Image Source : Socialआइए ऐसे में जान लेते हैं कि नवरात्रि की पूजा सामग्री और अन्य चीजों की खरीदारी 29 मार्च यानि सूर्य ग्रहण के दिन कर सकते हैं या नहीं।
Image Source : Socialसूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा। लगभग शाम के 6 बजकर 14 मिनट तक भारत के समयानुसार ग्रहण रहेगा।
Image Source : Socialसूर्य ग्रहण के दौरान यूं तो खरीदारी करने की मनाही होती है, लेकिन भारत में सूर्य ग्रहण दृश्य नहीं होगा और ना ही इसका सूतक लगेगा।
Image Source : Socialइसलिए 29 मार्च के दिन शाम के समय नवरात्रि की पूजा सामग्री खरीदी जा सकती है। हालांकि अगर आप खरीदारी शाम 6 बजकर 30 के बाद करें तो ज्यादा सही रहेगा।
Image Source : Socialग्रहण के दिन पूजा सामग्री खरीदने के बाद घर लाकर गंगाजल आप इस पर छिड़क सकते हैं, इससे पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का शुद्धिकरण हो जाएगा।
Image Source : Socialवहीं जो लोग 30 तारीख को अभिजीत मुहूर्त में नवरात्रि की पूजा आरंभ करने वाले हैं, वो 30 मार्च की सुबह भी नवरात्रि पूजा की सामग्री खरीद सकते हैं।
Image Source : Socialनवरात्रि का त्योहार इस बार 30 अप्रैल से शुरू होकर 6 अप्रैल तक रहेगा। इस बार 8 दिन व्रत रखा जाएगा क्योंकि तृतीया तिथि का इस बार क्षय हो रहा है।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग