कैसे पता करें की आपको बुरी नजर लगी है या नहीं?

कैसे पता करें की आपको बुरी नजर लगी है या नहीं?

Image Source : PEXELS

अगर आपको हमेशा थकावट, चिड़चिड़ापन या घबराहट होती है तो समझिए आपको बुरी नजर लगी है।

Image Source : PEXELS

जिन लोगों को बुरी नजर लगती है उन्हें नींद भी ठीक ढंग से नहीं आती है। साथ ही उन्हें सिर में दर्द की भी समस्या बनी रहती है।

Image Source : PEXELS

बुरी नजर लगने की वजह व्यापार में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

Image Source : PEXELS

अगर बच्चा बिना किसी कारण के रो रहा है तो समझें उसे बुरी नजर लग गई है। बुरी नजर लगने की वजह से बच्चे खाना पीना भी छोड़ देते हैं।

Image Source : PEXELS

जब किसी व्यक्ति को कोई बुरी नजर लगती है तो उसे हर क्षेत्र में निराशा झेलनी पड़ती है।

Image Source : PEXELS

अगर आपको बार-बार बुरी नजर लग जाती है तो आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

Image Source : PEXELS

नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधों का सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाएं।

Image Source : PEXELS

अगर आप बुरी नजर से बचना चाहते हैं हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरू कर दें।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां