

निर्जला एकादशी का व्रत साल 2025 में 6 जून के दिन रखा जाएगा। इसका पारण 7 जून को द्वादशी तिथि पर होगा।
Image Source : Socialसभी 24 एकादशी तिथियों में निर्जला एकादशी का सबसे अधिक महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से सभी एकादशियों के व्रत का फल मिलता है।
Image Source : Socialइसीलिए हिंदू धर्म में मान्यता रखने वाले कई लोग इस दिन निर्जला व्रत रखते हैं।
Image Source : Socialऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अविवाहित कन्याओं को यह व्रत रखना चाहिए या नहीं।
Image Source : Socialधार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत सभी के लिए शुभ होता है, 8 साल से बड़ी कोई भी कन्या इस व्रत को रख सकती है।
Image Source : Socialइस दिन व्रत रखने वाले को अन्न और जल त्यागना पड़ता है इसलिए 8 साल से कम उम्र के बच्चों को यह व्रत नहीं रखना चाहिए।
Image Source : Socialइस दिन व्रत रखने वाले को ईश्वर के आशीर्वाद के साथ ही मन की शांति भी प्राप्त होती है।
Image Source : Socialइसके साथ ही धन-धान्य और पारिवारिक सुख भी निर्जला एकादशी का व्रत रखने से मिलता है।
Image Source : Socialहालांकि निर्जला एकादशी व्रत के नियम अन्य व्रतों की तुलना में कठिन है इसलिए जब आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हों तभी निर्जला एकादशी का व्रत रखें।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग