

निर्जला एकादशी का व्रत साल 2025 में 6 जून को है और इसका पारण 7 जून को किया जाएगा।
Image Source : Socialनिर्जला एकादशी के दिन व्रत और दान-पुण्य के साथ ही कई अन्य शुभ कार्य भी किए जाते हैं।
Image Source : Socialइस दिन पूजा के साथ ही घर के कुछ विशेष कोनों में दीपक जलाने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है।
Image Source : Socialधार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में दीपक अवश्य जलाना चाहिए, इससे भगवान विष्णु के साथ ही अन्य देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी आपको मिलता है।
Image Source : Socialआप सुबह के समय भी दीपक जला सकते हैं लेकिन सूर्यास्त के बाद दीपक जलाना अधिक शुभ माना जाता है।
Image Source : Socialईशान कोण के साथ ही इस दिन घर की दक्षिण दिशा में पितरों के निमित्त दीपक जलाने से भी शुभता आपके जीवन में आती है।
Image Source : Socialपितरों के निमित्त जलाया गया दीपक पितृ दोष से आपको मुक्ति दिलाता है और जीवन में सुख समृद्धि आती है।
Image Source : Socialदीपक को सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है इसलिए निर्जला एकादशी जैसे विशेष दिनों पर घर के अलग-अलग कोनों में दीपक आपको अवश्य जलाना चाहिए।
Image Source : Socialनिर्जला एकादशी के दिन घर के मुख्यद्वार पर भी आप दीपक जला सकते हैं, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर के दूर होती है और घर-परिवार में सुख-शांति आती है।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग