

अंकज्योतिष में आपके मूलांक के अनुसार आपके व्यक्तित्व और स्वभाव का भी पता चलता है। मूलांक के स्वामी से जुड़ी विशेषताएं हर मूलांक के लोगों में देखने को मिलती हैं।
Image Source : Unsplashऐसे में आज हम आपको उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जातकों को बेहद दिलफेंक माना जाता है और इनको जीवन में कई बार प्यार हो सकता है।
Image Source : Unsplashयह मूलांक है 5, जिसका स्वामी ग्रह बुध है। वहीं किसी भी माह की 5, 14 और 23 तारीख के जन्मे जातकों का मूलांक भी 5 होता है।
Image Source : Unsplashबुध ग्रह बुद्धि, वाणी, तार्किक क्षमता, चंचलता के कारक ग्रह हैं और इनको ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।
Image Source : Unsplashबुध के प्रभाव के कारण मूलांक 5 वालों की वाणी बेहद प्रखर होती है और साथ ही इनमें चंचलता भी देखने को मिलती है।
Image Source : Unsplashमूलांक 5 वाले उन लोगों में शामिल हैं जिनको बार-बार पहली नजर का प्यार हो सकता है। हालांकि लंबे समय तक किसी रिश्ते में ये नहीं रह पाते।
Image Source : Unsplashरिश्ते में रहते हुए भी इनका ध्यान किसी और की प्रति आकर्षित हो सकता है, इसलिए शादी से पहले इनको कई बार प्रेम हो सकता है।
Image Source : Unsplashखास बात यह है कि जब ये किसी के प्रेम में पड़ते हैं तो उसे अपनी बातों के जादू से मोहित कर लेते हैं साथ ही इनका हंसमुख स्वभाव भी लोगों को आकर्षित करता है।
Image Source : Unsplashहालांकि रिश्ते में जल्दी आने के बाद ये कई बार प्रेमी की बातों से या उनके स्वभाव से परेशान हो सकते हैं और किसी दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस कर सकते हैं।
Image Source : Unsplashजब मूलांक 5 वाले लोग विवाह के बंधन में बंध जाते हैं तो स्थिति बदलती है, वैवाहिक जीवन में ये ईमानदार और अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित होते हैं।
Image Source : UnsplashNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग