

माना जाता है कि हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता है, इनके सबके अलग-अलग पूजा विधि है।
Image Source : Social Mediaहर व्यक्ति अपने आराध्य की पूजा अपने श्रद्धा और नियम के मुताबिक करते हैं।
Image Source : Social Mediaजातक देवी-देवता को सिंदूर, अक्षत, फल, फूल और माला आदि अर्पित करते हैं।
Image Source : Social Mediaमाना जाता है कि कुछ भगवान सिर्फ फूल और जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
Image Source : Social mediaअक्सर कहा जाता है कि देवी-देवता को फूल अति प्रिय हैं।
Image Source : Social mediaऐसे में सवाल है कि भगवान को फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं?
Image Source : Social Mediaआइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Social mediaकई बार देखा गया है कि लोग देवी-देवता को लोटे में फूल डाल कर चढ़ाते हैं।
Image Source : Social Mediaशास्त्रों के मुताबिक, ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि जल में श्रीहरि का वास होता है।
Image Source : Social Mediaजैसे ही लोटे या अन्य पात्र के जल में फूल को डालते हैं वह नारायण को अर्पित हो जाता है और हिंदू धर्म में कहा गया है कि किसी अन्य देव को चढ़ा फूल दूसरे देवी-देवता नहीं चढ़ाना चाहिए।
Image Source : File Photoऐसे में भगवान को फूल धोकर नहीं चढ़ाया जाना चाहिए।
Image Source : Social MediaNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग