खड़े होकर या फिर बैठकर, पूजा करने का सही तरीका क्या है?

खड़े होकर या फिर बैठकर, पूजा करने का सही तरीका क्या है?

Image Source : PEXELS

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इसमें इतनी शक्ति होती है कि ये सभी मनोकामना पूरी कर सकती है।

Image Source : PEXELS

वहीं वास्तु में भी इसको लेकर कई नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है, तभी पूजा संपूर्ण मानी जाती है।

Image Source : PEXELS

हालांकि जाने-अनजाने में कुछ लोग पूजा के दौरान कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं। जिसकी वजह से उन्हें पूजा का फल नहीं मिल पाता और पूजा अधूरी रह जाती है।

Image Source : PEXELS

मान्यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी खड़े होकर पूजा नहीं करनी चाहिए।

Image Source : pexels

क्योंकि खड़े होकर पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है साथ ही कोई लाभ भी नहीं मिलता। इसलिए घर पर पूजा-पाठ के दौरान खड़े होकर पूजा न करें।

Image Source : PEXELS

इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आप पूजा-पाठ करें तो पहले फर्श पर आसन जरूर बिछाएं और इस पर बैठकर ही पूजा करें।

Image Source : PEXELS

कभी भी बिना सिर ढके पूजा नहीं करनी चाहिए। स्त्री हो या पुरुष पूजा करते समय हमेशा सिर को ढक कर ही रखें।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां