

हिंदू धर्म में कोई भी देवी-देवता की पूजा बिना दीपक के अधूरी मानी जाती है।
Image Source : FILE IMAGEकहते हैं कि भगवान के सामने जलने वाला दीया हमारे मन के अंधकार को भी दूर करता है।
Image Source : FILE IMAGEसाथ ही पूजा के दौरान दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Image Source : FILE IMAGEतो आइए आज जानते हैं कि पूजा करते समय दीया किस तरफ रखना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGEपूजा करते समय दीया को देवी-देवता की प्रतिमा के ठीक सामने रखना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGEवहीं अगर घी का दीया है तो उसे अपने बाएं तरफ रखें और तेल वाले दीपक को दाई ओर रखें।
Image Source : FILE IMAGEमंदिर में दीया को पश्चिम की तरफ कभी भी नहीं रखना चाहिए, इससे आपके घर में पैसों से जुड़ी परेशानी आ सकती है।
Image Source : FILE IMAGENext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग