

ज्योतिष शास्त्र में राहु को अशुभ ग्रह माना जाता है। जिसकी कुंडली में राहु दोष होता है उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Image Source : FILE IMAGEकहा जाता है कि किसी भी ग्रह के साथ राहु की युति होना अत्यंत खराब होता। राहु खराब होने से व्यक्ति को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है।
Image Source : FILE IMAGEइसके अलावा राहु के दुष्प्रभाव के वजह से पेट और सिर दर्द संबंधी दिक्कतें आती हैं। साथ ही रिश्ते भी प्रभावित होते हैं।
Image Source : FILE IMAGEखराब राहु के कारण वाहन दुर्घटना, अपयश जैसी समस्याओं से सामना पड़ता है।
Image Source : FILE IMAGEराहु दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
Image Source : FILE IMAGEराहु को भगवान भोलेनाथ का भक्त माना जाता है, इसलिए हर रोज महादेव की उपासना करें।
Image Source : FILE IMAGEराहु शांत को शांत करने के लिए प्रतिदिन ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
Image Source : FILE IMAGEराहु को नियंत्रित करने के लिए शिवजी के साथ हनुमान जी की आराधना भी करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Image Source : FILE IMAGENext : Love Horoscope 10 April 2024: प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल