राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर-घर अक्षत (चावल) निमंत्रण दिया जा रहा है।
Image Source : FILE IMAGE ऐसे में राम मंदिर से आए पूजित अक्षत का क्या करना चाहिए जानिए ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से।
Image Source : FILE IMAGE हिंदू धर्म में अक्षत का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा-पाठ, अनुष्ठान या धार्मिक कार्य में अक्षत का उपयोग किया जाता है।
Image Source : FILE IMAGE वहीं प्राचीन काल में लोग कोई भी मांगलिक कार्य में आने के लिए किसी को न्यौता या निमंत्रण पीले चावलों को भेजकर करते थे।
Image Source : FREEPIK रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जो पूजित अक्षत मिला है उसको लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें दें, इससे आर्थिक लाभ होगा।
Image Source : FILE IMAGE जिन लड़कियों की शादी होने वाली है उनके पिता उन्हें सौभाग्य के उपहार के रूप में राम मंदिर से मिले गए चावल दान कर सकते हैं।
Image Source : FREEPIK रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इन चावलों से खीर बनाई जा सकती है। इसके बाद इस खीर को परिवार के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।
Image Source : FILE IMAGE अगर आप किसी शुभ काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो इन चावलों को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगा सकते हैं।
Image Source : FILE IMAGE Next : Love Horoscope 18 January 2024: यहां जानिए कि आज आपकी लव लाइफ में क्या नया मोड़ आएगा?