

रविवार 5 अक्टूबर 2025 को रवि योग और पूर्वा भाद्र पद नक्षत्र का संयोग है। यह दिन विष्णु भगवान की पूजा के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला सकते हैं।
Image Source : unsplashरविवार की रात को सोते समय दो कपूर की टिकिया और थोड़ी रोली अपने सिरहाने के पास रखें। अगले दिन सुबह कपूर की टिकिया को घर के बाहर जलाएं और रोली को पानी भरे लोटे में डालकर सूर्य को अर्पित कर दें। इस उपाय से आपका दाम्पत्य जीवन फिर खिल उठेगा।
Image Source : freepikअगर आप अपनी शादीशुदा लाइफ में मजबूती लाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन दो आम पर एक साथ मौली लपेटें। अब इन फलों को विष्णु भगवान को अर्पित करके उनका आशीर्वाद लें।
Image Source : pexelsअगर आप अपनी क्रिएटिविटी बढ़ाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन शंख में थोड़ा गंगाजल डालकर श्री विष्णु को अर्पित करें।
Image Source : freepikरविवार के दिन एक केसर की डिब्बी को विष्णु जी के चरणों से लगाकर अपने पास रख लें। जब कभी व्यावसायिक यात्रा से बाहर जाएं, तो उस केसर से माथे पर तिलक लगाएं। केसर ना ले सकें, तो सूखी हल्दी भी चलेगी। ऐसा करने से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन सुधरेगी।
Image Source : unsplashरविवार के दिन थोड़ी सी मसूर की दाल और एक रुपये का सिक्का लें। अब इन्हें सफेद कपड़े में बांध दें और बच्चे के हाथ से स्पर्श कराएं। इसके बाद यह पोटली किसी सफाई कर्मचारी को गिफ्ट कर दें। इससे बच्चों की सफलता सुनिश्चित होगी।
Image Source : freepikरविवार के दिन अपने गुरू, कुल पुरोहित या फिर मन्दिर के पुजारी का आशीर्वाद लें और उन्हें पीले रंग की वस्तु भेंट करें। ऐसा करने से आपको काम में कुशलता हासिल होगी।
Image Source : freepikअगर आप जीवन में निगेटिव सिचुएशन से दूर रहना चाहते हैं, तो रविवार को भगवान विष्णु की पूजा के समय पांच गोमती चक्र लेकर उनकी विधि-विधान से पूजा करें। फिर उन्हें पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।
Image Source : facebookरविवार के दिन स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को प्रणाम करके आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें। इससे आप आंख संबंधी परेशानियों से दूर रहेंगे। अगर आपको पहले से आंख से जुड़ी कोई समस्या है, तो उससे भी राहत मिलेगी।
Image Source : pexelsNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग