रविवार को तुलसी का ये 1 उपाय बना देगा मालामाल, आजमाकर देखें

रविवार को तुलसी का ये 1 उपाय बना देगा मालामाल, आजमाकर देखें

Image Source : Unsplash

रविवार के दिन तुलसी को छूना और तुलसी पर जल डालना वर्जित माना जाता है। लेकिन तुलसी से जुड़ा एक आसान उपाय आपको मालामाल कर सकता है।

Image Source : Unspalsh

तुलसी का यह उपाय आपको सुबह के समय करना है और उपाय करने से पहले स्नान और स्वच्छ वस्त्र आपको धारण करने हैं।

Image Source : Unsplash

इसके बाद तुलसी के पौधे के पास एक मुट्ठी अक्षत आपको रखने हैं और उसके ऊपर एक दीपक रख देना है।

Image Source : Unspalsh

इसके बाद दीपक जलाकर माता लक्ष्मी और तुलसी का ध्यान करते हुए तुलसी की 11 बार परिक्रमा करनी है।

Image Source : Unspalsh

तुलसी के पास रखे दीपक को पूरे दिन और रात भर आपको बुझने नहीं देना है। अगले दिन सुबह इस दीपक को घर के पूजा स्थल में आपको रख देना है।

Image Source : Unspalsh

दीपक के नीचे रखे चावलों को सोमवार के दिन अपनी तिजोरी और पर्स में आपको रख देना है।

Image Source : Unsplash

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये आसान सा उपाय करने से आपको जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति होती है। ये उपाय आप 7 रविवार तक कर सकते हैं।

Image Source : Unspalsh

Next : पितृ दोष होने पर क्या संकेत मिलते हैं? जानें