

अक्सर हमारे आस पास कुछ चीजें ऐसी होती है जो शुभ या अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं। आइए जानते हैं काले कुत्ते का रोना क्यों नहीं ठीक माना जाता है।
Image Source : India Tvवैसे तो कहा जाता है कुत्ते से वफादार कोई नहीं होता लेकिन अगर कोई काले रंग का कुत्ता रोने लगे तो समझ लें कुछ बड़ी अनहोनी का ये संकते देते हैं।
Image Source : India Tvआइए जानते हैं शकुन शास्त्र के अनुसार काले कुत्ते का रोना क्यों नहीं ठीक माना जाता है।
Image Source : India Tvमान्यता है कि कुत्ते सबसे पहले नकारात्मक और बुरी शक्तियों का अभास कर लेते हैं और वह इन चीजों को देख भी सकते हैं।
Image Source : India Tvअगर घर के बाहर बार-बार कोई काले रंग का कुत्ता रोने लगे तो इसका मतलब है कुछ अशुभ होने वाला है।
Image Source : India Tvशकुन शास्त्र के अनुसार काले रंग वाले कुत्ते के रोने का मतलब है कि उस जगह आस-पास किसी की मृत्यु निकट आ गई है या किसी को मृत्यु तुल्य कष्ट हो सकता है।
Image Source : India Tvअगर आप घर से बाहर किसी काम के लिए जा रहे हैं और काला कुत्ता बाहर खड़ा हो कर रोने लेगे तो उस कार्य को टाल देना चाहिए।
Image Source : India Tvयदि उस कार्य के लिए आप चले जाते हैं तो माना जाता है की आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Image Source : Freepikमान्यता है कि कुत्ता यदि रात में रोए तो वहां नकारात्मक ऊर्जा रहती हैं जिस कारण वह उन्हें देख कर रोते हैं और निकट भविष्य में अनहोनी होने का संकते देते हैं।
Image Source : Freepikशकुन शास्त्र के अनुसार बार-बार यदि कुत्ता रोए तो उसे उस जगह से तुरंत भगा दें। वहीं ज्योतिष में इसका संबंध केतु ग्रह से माना जाता है। जो कि एक रहस्यमई ग्रह है
Image Source : FreepikNext : Love Rashifal 15 December 2023: लवमेट्स के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें अपना लव राशिफल