शनि दोष से बचने के लिए चढ़ा दें ये फूल

शनि दोष से बचने के लिए चढ़ा दें ये फूल

Image Source : File Image

ज्योतिष में शनि देव को क्रूर ग्रह माना गया है, यह व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देने वाले ग्रह कहे जाते हैं।

Image Source : File Image

यदि आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो शनिवार के दिन न्याय के देवता को उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वह प्रसन्न होते हैं, आइए जानते हैं उन्हें कौन सा फूल चढ़ा सकते हैं।

Image Source : File Image

मान्यता है कि शनि देव को नीला अपराजिता का फूल सबसे ज्यादा प्रिय है, यह फूल शनिवार के दिन चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

Image Source : India Tv

इसी के साथ नीले रंग के फूल आप शनि देव को अर्पित कर सकते हैं, क्योंकि शनि देव का रंग नीला माना जाता है।

Image Source : India Tv

अगर आप शनि देव की प्रतिमा पर आक का फूल उन्हें चढ़ात हैं तो उनका प्रकोप नहीं झेलना पड़ता है।

Image Source : India Tv

शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती, या शनि के दोष से मुक्ति पाने कि लिए उनको ये फूल जरूर अर्पित करें।

Image Source : File Image

वहीं शनि महाराज से संबंधित शमी के वृक्ष की पत्ती या फिर उसका फूल भी उन्हें चढ़ाया जाता है।

Image Source : India Tv

मान्यता है कि शनि देव भोलेनाथ को अपना गुरु मानते हैं, शनि पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए शिव आराधना भी सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।

Image Source : File Image

Next : शनिवार को 7 बार पढें हनुमान चालीसा, होंगे ये जबरदस्त फायदे