

वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि में हैं और मार्च के महीने में राशि बदल देंगे।
Image Source : Socialशनि का गोचर कुंभ राशि से मीन राशि में होगा जिससे मकर राशि के लोगों की साढ़ेसाती खत्म होगी।
Image Source : Socialवहीं मेष राशि के लोग मार्च में साढ़ेसाती की चपेट में आएंगे। आपको बता दें कि 29 मार्च से मेष राशि की साढ़ेसाती शुरू होने वाली है।
Image Source : Socialसाढ़ेसाती के दौरान शनि व्यक्ति की कई तरह से परीक्षा लेते हैं। साथ ही बीते समय में किए गए कर्मों का फल भी व्यक्ति को मिलता है।
Image Source : Socialसाढ़ेसाती की शुरुआत होने के बाद मेष राशि वालों को बीते समय में किए गए अच्छे कार्य का अच्छा और बुरे कार्य का बुरा फल मिल सकता है।
Image Source : Socialसाढ़ेसाती के दौरान कई तरह की परेशानियां भी आती हैं। आर्थिक, सामाजिक स्तर पर व्यक्ति के लिए चुनौतियां पैदा हो सकती है।
Image Source : Socialइसलिए मेष राशि के जातकों को पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए और गलत कार्यों को करने से बचना चाहिए।
Image Source : Socialशनि की साढ़ेसाती के दौरान दान-पुण्य करना, बुजुर्गों की सेवा करना, सत्य का साथ देना और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ होता है।
Image Source : Socialये काम करने से शनि ग्रह साढ़ेसाती के दौरान भी आपको शुभ फल दे सकते हैं।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग