भगवान शिव को प्रिय हैं ये 7 फूल, चढ़ाने से महादेव होंगे बेहद खुश

भगवान शिव को प्रिय हैं ये 7 फूल, चढ़ाने से महादेव होंगे बेहद खुश

Image Source : PEXELS

शिव जी की पूजा में आक का फूल जरूर चढ़ाएं। इस फूल को चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image Source : PEXELS

सावन माह में भोलेनाथ को चमेली का फूल चढ़ाने से वो बेहद प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि इस फूल को चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image Source : pexels

अगर आपकी शादी में बार-बार रुकावटें आती है तो ऐसे में सावन में बेला फूल भगवान शिव को अर्पित करें। इस फूल को चढ़ाने से अच्छा जीवनसाथी मिलता है।

Image Source : PEXELS

शिव जी को बेला का फूल चढ़ाने से वैवाहिक जीवन भी सुखी रहता है।

Image Source : PEXELS

भोलेनाथ को सावन में कमल का फूल जरूर अर्पित करें। इस फूल को चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होता है।

Image Source : pexels

शिवपुराण के अनुसार, शिवजी की पूजा धतूरे के बिना अधूरी है। इसलिए इनकी पूजा में धतूरे का फूल जरूर चढ़ाएं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

Image Source : pexels

कनेर का फूल शिव जी के साथ सभी देवी-देवताओं को प्रिय है। कहा जाता है कि इस फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने से वैभव में बढ़ोत्तरी होती है।

Image Source : pexels

मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में शिवजी को अगस्त्य का फूल चढ़ाने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां