घर में नंदी को शिवलिंग के साथ रखना चाहिए या नहीं? जानिए सही नियम

घर में नंदी को शिवलिंग के साथ रखना चाहिए या नहीं? जानिए सही नियम

Image Source : File Image

हिंदू धर्म शास्त्रों में नंदी को महादेव का वाहन माना जाता है , मंदिरों में शिवलिंग के सामने नंदी मुख कर के बैठे रहते हैं।

Image Source : File Image

घर में शिवलिंग है तो क्या नंदी को भी शिवलिंग के साथ रख सकते हैं या नहीं? आइए जानते हैं धार्मिक मान्यता के अनुसार क्या है इसका नियम।

Image Source : File Image

पुराणों में भगवान के परम भक्त नंदी बताए गए हैं, जहां-जहां महादेव या शिवलिंग होता है वहां नंदी जरूरी उनके द्वारपालक के रूप में रहते हैं।

Image Source : File Image

मान्यता है कि गृहस्थ के घर में शिवलिंग के साथ नंदी जी को नहीं रखना चाहिए।

Image Source : File Image

क्योंकि शिव और नंदी शास्त्रों में एक समान बताए गए हैं, इसलिए घर में केवल शिवलिंग को रखना पूर्ण माना जाता है।

Image Source : File Image

नंदी को शिवलिंग के साथ रखने से घर की ऊर्जा बहुत विराट हो जाती है, जिसे साधारण व्यक्ति के लिए संभालना उसके बस की बात नहीं होती है।

Image Source : File Image

लेकिन मंदिरों में बिना नंदी महाराज के शिवलिंग की पूजा नहीं की जाती है। क्योंकि नंदी शिव जी के प्रमुख गण कहलाए जाते हैं।

Image Source : File Image

शास्त्रों के अनुसार शिव जी के ध्यान में कोई बाधा न उत्पन्न हो इसलिए नंदी जी उनके द्वार पर बैठते हैं।

Image Source : Pexels

वहीं वास्तु के अनुसार नंदी जी की प्रतिमा घर में रख सकते हैं। लेकिन वह सिर्फ एकलोते ही रखे हाने चाहिएं। इनकी प्रतिमा घर की तिजोरी या दुकान पर रखने से धन लाभ होता है।

Image Source : File Image

Next : Love Horoscope 12 February 2024: आज लव लाइफ रहेगी रोमांटिक या पार्टनर से होगी नोक-झोंक? पढ़ें