क्या घर के मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर सकते हैं?

क्या घर के मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर सकते हैं?

Image Source : PEXELS

शिवपुराण के अनुसार अगर शिवलिंग की सही तरह से स्‍थापना की जाए और कुछ नियमों का ध्यान रखा जाए तो घर में भी शिवलिंग रखा जा सकता है।

Image Source : FILE IMAGE

अगर आप घर में शिवलिंग स्‍थापित करना चाहते हैं तो आपको इसके पूजा और स्‍थापना से जुड़े नियमों को पालन करना होगा अन्‍यथा शिवजी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : PEXELS

कहा जाता है कि नियमित और विधिवत रूप से शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव बेहद प्रसन्‍न होते हैं। जानिए घर में शिवलिंग रखने का सही तरीका क्या है।

Image Source : PEXELS

शास्त्रों के अनुसार घर में बड़े आकार का शिवलिंग नहीं रखना चाहिए।

Image Source : PEXELS

कभी भी घर में एक से अधिक शिवलिंग ना रखें। यदि आपके घर में एक से अधिक शिवलिंग है तो किसी पंडित जी से सलाह लेकर उसे किसी मंदिर में रख दें या किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।

Image Source : PEXELS

शिवलिंग का नियमित रूप से अभिषेक जरूर करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो घर में शिवलिंग न रखें।

Image Source : PEXELS

मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। इसके साथ भगवान शिव के पूरे परिवार की तस्वीर जरूर रखें।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां