

नए साल की शुरुआत हर कोई धूमधाम के साथ करता है, जिससे पूरा वर्ष उनके लिए खुशहाली वाला रहे।
Image Source : FREEPIKअगर आप भी चाहते हैं कि पूरे साल आपके घर में समृद्धि और खुशियां बनी रहे तो नए साल से पहले घर से इन चीजों को फेंक दें।
Image Source : FREEPIKअगर घर में बंद या खराब घड़ी है तो उसे ठीक करा लें या फिर फेंक दें। बंद घड़ी रखने से भाग्य का साथ नहीं मिलता है।
Image Source : FREEPIKघर में पुराना या टूटा-फूटा फर्नीचर है तो उसे बिना देरी के घर से बाहर फेंक दें। ऐसा फर्नीचर रखने से निगेटिविटी आती है।
Image Source : FREEPIKपुराने टूटे और बेकार जूते-चप्पल घर में रखने से दरिद्रता आती है। इन्हें नए साल से पहले घर से हटा दें।
Image Source : FREEPIKटूटा आईना घर में रखना अशुभ होता है। इसे भी तुरंत घर से हटा दें।
Image Source : FREEPIKघर में खंडित देवी-देवताओं की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इन्हें सम्मान के साथ साफ नदी या तालाब में विसर्जित कर दें।
Image Source : FREEPIKअगर आपने घर में बेकार का कबाड़ जमा कर रखा है तो उसे भी नए साल से पहले बाहर फेंक दें। इन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है।
Image Source : FREEPIKNext : ऐसी गर्दन वाले लोग हर क्षेत्र में पाते हैं ऊंचा मुकाम, किस्मत रहती है मेहरबान