Vastu Tips: काले कपड़े में बंधी फिटकरी है पैसों को खींचने का चुंबक, बस घर में रख लें इस जगह

Vastu Tips: काले कपड़े में बंधी फिटकरी है पैसों को खींचने का चुंबक, बस घर में रख लें इस जगह

Image Source : Social

फिटकरी को वास्तु शास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है। इससे जुड़े कई उपाय जीवन की कई परेशानियों का अंत कर सकते हैं।

Image Source : Social

बुरी नजर से बचाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं पानी में इसे डालकर नहाने से नकारात्मकता दूर होती है।

Image Source : Social

वहीं फिटकरी के कई ऐसे उपाय भी हैं जिनको करने से आप धन-धान्य और करियर में सफलता पा सकते हैं।

Image Source : Social

ऐसे ही एक उपाय के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। इसके लिए आपको बस फिटकरी के कुछ टुकड़े और एक काला कपड़ा लेना है।

Image Source : Social

फिटकरी के टुकड़ों को काले कपड़े में आपको अच्छी तरह से बांध लेना है, आप रस्सी की मदद से मजबूती से इसे बांध सकते हैं।

Image Source : Social

इसके बाद धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर देव का स्मरण करते हुए काले कपड़े में रखी फिटकरी को धन के स्थान या तिजोरी में आपको रख देना है।

Image Source : Social

वास्तु के अनुसार काले कपड़े में रखी फिटकरी पैसों को खींचने का चुंबक है। ऐसा करने से धन से जुड़ी कई समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाता है।

Image Source : Social

धन-धान्य की आपको प्राप्ति होती है, घर में सुख-समृद्धि आती है और कर्ज से भी आप मुक्ति पाते हैं।

Image Source : Social

आप भी अगर जीवन में धन-धान्य की प्रचुरता चाहते हैं तो वास्तु का यह आसान सा उपाय आजमाकर देख सकते हैं।

Image Source : Social

Next : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग