रूठ गईं तो मां लक्ष्मी को मनाना होगा मुश्किल! पूजा की जगह पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, जानें वास्तु नियम

रूठ गईं तो मां लक्ष्मी को मनाना होगा मुश्किल! पूजा की जगह पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, जानें वास्तु नियम

Image Source : Facebook

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में कुछ चीजें रखना अशुभ होता है। ये देवी-देवताओं की कृपा कम कर सकती हैं और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकती हैं।

Image Source : Unsplash

टूटी या खंडित मूर्ति मंदिर में न रखें। इनसे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और देवी-देवता प्रसन्न नहीं होते।

Image Source : pexels

अगर किसी मूर्ति में दरार या टूट-फूट आ जाए, तो उसे पवित्र स्थान पर विसर्जित कर दें और नई मूर्ति स्थापित करें।

Image Source : freepik

एक समय में मंदिर में केवल एक शंख रखना शुभ माना गया है। एक से अधिक शंख रखने से ऊर्जा में टकराव और अस्थिरता आती है।

Image Source : freepik

मंदिर में कभी भी कैंची, चाकू, सुई, पिन या नुकीली वस्तुएं न रखें। ये क्रोध और अस्थिरता का प्रतीक मानी जाती हैं।

Image Source : pexels

पूजा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वस्त्र हमेशा साफ और पवित्र होने चाहिए। मंदिर को व्यवस्थित और सुगंधित रखें।

Image Source : facebook

मंदिर में गंदे कपड़े, झाड़ू या सफाई का सामान न रखें। ये अपवित्र माने जाते हैं और देवी लक्ष्मी को रूठा सकते हैं।

Image Source : facebook

माचिस का डिब्बा या जली तिल्ली मंदिर में न रखें। ये नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं और देवी लक्ष्मी के आगमन में बाधा डालती हैं।

Image Source : pexels

मंदिर में ये चीजें रखना अशुभ होता है। इनसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। ऐसे में वास्तु नियमों का ध्यान रखें, वरना देवी लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है।

Image Source : freepik

Next : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग