Vastu Tips: किचन से भूलकर न खत्म होने दें ये 5 चीजें, वरना रुक जाएगी घर की बरकत

Vastu Tips: किचन से भूलकर न खत्म होने दें ये 5 चीजें, वरना रुक जाएगी घर की बरकत

Image Source : pixabay

घर में नमक अगर खत्म होने वाला है तो उसे कभी भी कल पर न टालें, बल्कि तुरंत लेकर आएं।

Image Source : pixabay

हल्दी खत्म होने से गुरु दोष लगता है, क्योंकि भगवान विष्णु को हल्दी और पीला रंग बहुत प्यारा है। इसलिए खत्म होने से पहले ही हल्दी ले आएं।

Image Source : pixabay

आटा खत्म होने से पहले ही नया आटा लेकर रख दें, वरना घर में गरीबी आती है और इसके दुष्प्रभाव से आपके मान-सम्मान में हानि भी होती है।

Image Source : pixabay

अगर चावल खत्म हो जाए तो घर से वैभव, सुख-समृद्धि चले जाते हैं। अगर घर में हमेशा चावल रहता है तो मां लक्ष्मी खुश रहती हैं और घर धन-धान्य से भरा रहता है।

Image Source : pixabay

सरसों के तेल का संबंध शनि देव से होता है। अगर तेल खत्म होने के बाद आप तेल लाएंगे तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि सरसों का तेल खत्म होने से पहले ही तेल ले आएं।

Image Source : pixabay

Next : Aaj Ka Rashifal 14 September: इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत, मिलेगी बिजनेस में अपार सफलता, ये 2 राशियां रहें सावधान