

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति सम्पन्नता की प्रतीक मानी जाती है इसलिए कई लोग अपने घर में इसे रखते हैं।
Image Source : unsplashकहते हैं जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है वहां सफलता और सम्पन्नता बनी रहती है।
Image Source : unsplashकहते हैं हंसते हुए बुद्धा की यह मूर्ति अपने हास्य पूर्ण रूप से घर में खुशियों की वाइब्रेशन उत्पन्न करती है।
Image Source : unsplashहंसती हुई मूर्ति को देखकर भी मनुष्य प्रसन्नचित हो जाता है। इसलिये इसको घर के मुख्य द्वार के सामने लगाने का विधान किया गया है ताकि घर में हर व्यक्ति हंसते हुए घुसे।
Image Source : canvaलाफिंग बुद्धा को घर के प्रवेश द्वार के सामने या पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है, क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बढ़ती है।
Image Source : unsplashइस मूर्ति को आप उत्तर-पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं ताकि घर में खुशहाली बनी रहे।
Image Source : canvaकहते हैं पैसों की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और कहीं रूका हुआ धन जल्द मिलता है।
Image Source : unsplashकहते हैं बैग के साथ वाले लाफिंग बुद्धा को दुकान पर रखने से व्यापार को नजर नहीं लगती और दोगुना मुनाफा होता है।
Image Source : unsplash(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
Image Source : unsplashNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग