Vastu Tips: कार से नकारात्मक ऊर्जा को ऐसे करें दूर, बचे रहेंगे दुर्घटनाओं से

Vastu Tips: कार से नकारात्मक ऊर्जा को ऐसे करें दूर, बचे रहेंगे दुर्घटनाओं से

Image Source : Unsplash

आपकी कार आपके लिये किस लकी साबित हो सकती है। कुछ ऐसे वास्तु उपाय हैं जिनके जरिए आप वाहन में पॉजिटिविटी को बरकरार रख सकते हैं।

Image Source : Unsplash

वास्तु के ये उपाय आपके वाहन से नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष को दूर करने का काम करते हैं।

Image Source : Unsplash

इन उपायों के जरिए वाहन आपके लिए लकी साबित हो सकता है, आइए वाहन से जुड़े इन आसान उपायों के बारे में जानते हैं।

Image Source : Unsplash

रात को अपनी कार में सीट के नीचे एक अखबार बिछाकर उस पर थोड़ा-सा सेंधा नमक रख दें।

Image Source : Unsplash

अगले दिन इस नमक को सुबह नाले में बहा दें। इससे कार में उपस्थित निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।

Image Source : Unsplash

इसके अलावा आप कार में ही एक छोटे से बॉक्स में कुछ पत्थरों के साथ रेत मिलाकर रख दें।

Image Source : Unsplash

इससे पंचतत्वों का संतुलन बना रहेगा और अचानक होने वाली किसी अप्रिय घटना से भी आप बचे रहेंगे।

Image Source : Unsplash

साथ ही आप अपनी कार में श्रीयंत्र, मारुति यंत्र या फेंगशुई का कोई हैंगिग आइटम लगा सकते है। इससे भी वाहन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

Image Source : Unsplash

इन सब के अलावा कार में वाहन सुरक्षा यंत्र बनाकर रखने से भी आप अनहोनी घटनाओं से बच सकते हैं।

Image Source : Unsplash

Next : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग