

ऑफिस बैग आपकी रोजमर्रा की ऊर्जा से भी जुड़ा होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस बैग में रखी कुछ गलत चीजें करियर ग्रोथ, प्रमोशन और काम में मन न लगने की वजह बन सकती हैं। जानिए किन चीजों को बैग से तुरंत हटाना जरूरी है और क्या रखना शुभ माना जाता है।
Image Source : pexelsवास्तु के अनुसार, ऑफिस बैग में रखी चीजें आपके मूड, फोकस और करियर पर असर डालती हैं। इसमें पुराने बिल, रसीदें और बेकार डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं, जो बैग में रखने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। ये रुके हुए काम और बाधाओं का संकेत माने जाते हैं।
Image Source : pexelsखराब या टूटी पेन से रुकावटें बढ़ती हैं। न चलने वाली पेन वास्तु में प्रगति रुकने का प्रतीक मानी जाती है। बैग में हमेशा काम करने वाली अच्छी पेन ही रखें।
Image Source : pexelsबैग में पड़ा बासी खाना आपका करियर बिगा़ड़ सकता है। दरअसल, ऑफिस बैग में रखा पुराना या बचा हुआ खाना नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और तरक्की में बाधा डाल सकता है।
Image Source : pexelsचाकू, ब्लेड या कैंची जैसी नुकीली वस्तुएं तनाव और टकराव का संकेत मानी जाती हैं। अगर जरूरत हो तो इन्हें अलग रखें।
Image Source : pexelsबैग में जमा कचरा नेगेटिविटी की वजह बनता है। रैपर, टूटे क्लिप और बेकार छोटी चीजें बैग को नेगेटिव एनर्जी से भर देती हैं। हफ्ते में एक बार सफाई जरूरी है।
Image Source : pexelsअगर आप चाहते हैं पॉजिटिव एनर्जी और प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की, तो जितना व्यवस्थित आपका बैग होगा, उतना ही आपका दिमाग और काम में फोकस बेहतर रहेगा।
Image Source : pexelsबैग में कुछ शुभ चीजें आपको जरूर रखनी चाहिए। इसमें लाल या पीले रंग का रूमाल शामिल करें, जो कि पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने में मदद करता है।
Image Source : pexelsसफलता के लिए यह उपाय किया सकता है। गंगाजल की छोटी शीशी और गणेश या लक्ष्मी जी की तस्वीर सौभाग्य और सफलता का संकेत मानी जाती है।
Image Source : pexelsऑफिस बैग में एक अच्छी नोटबुक और सही से चलने वाली पेन रखें। अशुभ चीजें हटाएं और पॉजिटिव एनर्जी को जगह दें, ताकि करियर में नए अवसर मिल सकें।
Image Source : pexelsNext : कतई न रखें ऐसे नाम! बच्चे की किस्मत और पर्सनैलिटी पर पड़ सकता है बुरा असर