ICC Rankings : ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने छुआ आसमान, बाबर आजम और 4 को भारी नुकसान
Image Source : Gettyआईसीसी की ओर से लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। उसमें 903 की रेटिंग के साथ मार्नस लाबुशेन नंबर एक बल्लेबाज हैं
Image Source : Gettyइसके बाद नंबर आता है स्टीव स्मिथ का, जो इस वक्त 885 की रेटिंग ले चुके हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है
Image Source : Gettyलिस्ट में तीसरे नंबर आ गए हैं ट्रेविस हेड, उनकी रेटिंग स्टीव स्मिथ से केवल एक ही कम है। उन्होंने तीन स्थानों की छलांग लगा दी है। उनकी रेटिंग 884 है
Image Source : Gettyचौथे नंबर पर केन विलियमसन आ गए हैं, उनकी रेटिंग अब 883 की हो गई है, उन्हें दो स्थानों का नुकसान हुआ है
Image Source : Gettyबाबर आजम को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग अब 862 की है और वे नंबर पांच पर खिसक गए हैं
Image Source : Gettyजो रूट को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, 861 की रेटिंग के साथ वे नंबर छह पर हैं
Image Source : Gettyनंबर सात पर डेरिल मिचेल हैं, जो 792 की रेटिंग हासिल कर चुके हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है
Image Source : Gettyदमुथ करुणारत्ने 780 की रेटिंग के साथ एक स्थान का फायदा लेकर नंबर आठ पर पहुंच गए हैं
Image Source : Gettyनंबर नौ पर अब उस्मान ख्चाजा हैं, डब्ल्यूटीसी फाइनल की दोनों पारियों में उनका बल्ला नहीं चला और इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है, वे सीधे नंबर नौ पर पहुंच गए हैं
Image Source : Gettyटॉप 10 में आखिरी स्थान पर 758 की रेटिंग के साथ रिषभ पंत हैं, हालांकि वे पिछले लंबे से चोट के कारण मैदान से दूर हैं, लेकिन उनकी जगह बनी हुई है
Image Source : GettyNext : वेस्टइंडीज दौरे पर इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! देखें लिस्ट