

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 62 मैचों में कप्तानी करते हुए 49 मुकाबले जीते हैं। टीम 12 मैच हारी भी है
Image Source : gettyएमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करते हुए 41 जीते हैं। टीम को 28 में हार भी मिली है
Image Source : gettyविराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उसमें से 30 जीते हैं। टीम को 16 में हार का भी सामना करना पड़ा है
Image Source : gettyसूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है और इसमें से उन्होंने 13 में जीत दर्ज की है। वे केवल तीन ही मैच हारे हैं
Image Source : gettyहार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम 10 में जीत दर्ज कने में कामयाब रही है। 5 में हार भी मिली है
Image Source : gettyशुभमन गिल ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हए चार में जीत दर्ज की है। केवल एक मैच में उन्हें हार मिली है
Image Source : gettyसुरेश रैना ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए उसमें से तीन ही जीते हैं। वे एक भी मैच नहीं हारे हैं
Image Source : gettyNext : हार्दिक पांड्या बनाम कपिल देव, कुछ ऐसा था दोनों ऑलराउंडर का 86 ODI के बाद रिकॉर्ड