विराट कोहली का 15 साल के करियर में एकक्षत्र राज, जानें किंग कोहली के 10 बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली का 15 साल के करियर में एकक्षत्र राज, जानें किंग कोहली के 10 बड़े रिकॉर्ड

Image Source : Twitter

विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था। आज वह सिर्फ विराट नहीं बल्कि मॉडर्न मास्टर, रनमशीन, किंग कोहली जैसे नामों के सरताज हैं। आज 15 साल बाद क्रिकेट की दुनिया पर उनका एकक्षत्र राज दिखाते हैं उनके यह 10 बड़े रिकॉर्ड:-

Image Source : Twitter @RCBTweets

1- विराट कोहली के नाम अभी तक 25582 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं और वह एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप पर और ओवरऑल पांचवें स्थान पर हैं।

Image Source : getty

2- विराट कोहली के नाम अभी तक 12898 वनडे रन दर्ज हैं और वह इस लिस्ट में टॉप स्कोरिंग एक्टिव क्रिकेटर हैं और ओवरऑल पांचवें स्थान पर हैं।

Image Source : getty

3- विराट कोहली दुनियाभर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम 115 मैचों में 4008 रन दर्ज हैं।

Image Source : getty

4- विराट कोहली वर्तमान में 76 इंटरनेशनल शतकों के साथ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं। ओवरऑल वह बस सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

Image Source : getty

5- विराट कोहली 131 हाफ सेंचुरी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर भी हैं।

Image Source : getty

6- विराट कोहली के नाम 7 डबल सेंचुरी दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं।

Image Source : Getty

7- विराट कोहली ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2700 रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं, उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 1030, टी20 वर्ल्ड कप में 1141 और चैंपियंस ट्रॉफी में 529 रन दर्ज हैं।

Image Source : Getty

8- विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 9 आईसीसी अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड (10 साल) भी चुना जा चुका है।

Image Source : Getty

9- विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 63 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं, वहीं ओवरऑल वह सचिन तेंदुलकर (76) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

Image Source : Getty

10- विराट कोहली के नाम दुनियाभर में ऑलटाइम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने कुल 20 बार यह अवॉर्ड जीता जिसमें 3 टेस्ट, 10 वनडे और 7 टी20 सीरीज शामिल हैं।

Image Source : Getty

Next : वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार स्टंपिंग पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट