

विराट कोहली ने आईपीएल करियर में 252 मैच खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 257 मैच खेले हैं।
Image Source : PTIविराट कोहली ने 113 पारियों में ओपनिंग की है, वहीं रोहित शर्मा ने 102 पारियों में ओपनिंग की है।
Image Source : PTI/Gettyविराट कोहली ने 113 पारियों में 45.81 के औसत से 4352 रन बनाए हैं।
Image Source : PTIरोहित शर्मा ने 102 पारियों में 28.62 के औसत से 2748 रन बनाए हैं।
Image Source : PTIविराट कोहली ने इस दौरान 8 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।
Image Source : PTIरोहित शर्मा ने इस दौरान 1 शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
Image Source : PTIविराट कोहली का 113 पारियों में स्ट्राइक रेट 138.37 का रहा है।
Image Source : PTIरोहित शर्मा का 102 पारियों में स्ट्राइक रेट 131.67 का रहा है।
Image Source : PTIविराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है।
Image Source : PTIरोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 105 रन है।
Image Source : PTINext : IPL 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों की लिस्ट, इनमें से ये टीमें बन चुकी IPL चैंपियन