WTC फाइनल में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

WTC फाइनल में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Image Source : Getty

1. शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 34.23 की औसत से 890 रन बनाए हैं।

Image Source : PTI

2. गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 45.66 की औसत से 3379 रन बनाए हैं।

Image Source : PTI

3. चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उन्होंने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 43.88 की औसत से 7154 रन बनाए हैं।

Image Source : PTI

4. चौथे नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने 108 मैचों में 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं।

Image Source : PTI

5. लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अजिंक्या रहाणे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। रहाणे ने 82 टेस्ट मैचों में 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं।

Image Source : PTI

6. इस प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 20.20 की औसत से 101 रन बनाए हैं।

Image Source : Twitter

7. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 2658 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 264 विकेट भी झटके हैं।

Image Source : PTI

8. इंग्लैंड में मौसम और पिच को देखते हुए आर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सके हैं। उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट झटके हैं।

Image Source : PTI

9. शार्दुल ठाकुर भी लंबे समय के बाद टेस्ट स्क्वॉड में वापसी कर रहे हैं। ठाकुर ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैचों में 24.44 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। शार्दुल अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं।

Image Source : PTI

10. मोहम्मद शमी भारत के पेस अटैक को लीड करेंगे। एक सफल आईपीएल सीजन के बाद शमी WTC फाइनल के लिए तैयार हैं। उन्होंने 63 मैचों में 225 विकेट झटके हैं।

Image Source : PTI

11. मोहम्मद सिराज फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 47 विकेट झटके हैं।

Image Source : PTI

Next : टीम इंडिया के लिए सबसे ज्‍यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी, तीसरा नाम देखकर कहेंगे OMG