

गर्मियां बढ़ते ही एसी की मार्केट में डिमांड बढ़ने लगती है।
Image Source : FILEकई लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कमरे को ठंडा करने के लिए कितने टन का AC खरीदना चाहिए?
Image Source : FILEआम तौर पर 1 टन और 1.5 टन वाले एसी सबसे ज्यादा बिकते हैं।
Image Source : FILE1 टन वाला एसी 100 से 150 वर्ग फीट यानी (10 x 15 फीट) साइज वाले कमरे को ठंडा कर सकता है।
Image Source : FILEएसी की कूलिंग कैपेसिटी को ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) से कैल्कुलेट करते हैं।
Image Source : FILE1 टन वाला एसी 12,000 BTU की कूलिंग क्षमता प्रदान करता है।
Image Source : FILE150 वर्ग फीट वाले कमरे में 12,000 BTU तक की गर्मी होती है। हालांकि, यह वातावरण पर निर्भर करता है।
Image Source : FILEअगर, आपका कमरा इससे बड़ा है तो 1.5 टन वाला एसी बेहतर काम करेगा।
Image Source : FILEहालांकि, अगर बाहर ज्यादा गर्मी पड़ती है तो आप 150 वर्ग फीट वाले कमरे में भी 1.5 टन का एसी लगा सकते हैं।
Image Source : FILENext : Jio का 98 दिन चलने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिली राहत