

एयरटेल ने महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है।
Image Source : फाइल फोटोएयरटेल की लिस्ट में अब ऐसा प्लान भी आ गया है जो 2 हजार रुपये से कम में पूरे एक साल चलता है।
Image Source : फाइल फोटोTRAI के निर्देश पर एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 365 दिन वाला सस्ता प्लान पेश किया है।
Image Source : फाइल फोटो12 महीने तक चलने वाले एयटेल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत सिर्फ 1849 रुपये है।
Image Source : फाइल फोटोएयरटेल का यह वॉइस ओनली प्लान है जिसमें आपको इंटरनेट डेटा नहीं दिया जाता।
Image Source : फाइल फोटोअगर आपको कॉलिंग की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटोएयरटेल का 1849 रुपये का प्लान ग्राहकों को 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है।
Image Source : फाइल फोटोएयरटेल के इस रिचार्ज प्लान के साथ में आपको 365 दिन के लिए कुल 3600 फ्री SMS भी दिए जाते हैं।
Image Source : फाइल फोटोआपको बता दें कि एयरटेल ने एक और प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 469 रुपये है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
Image Source : फाइल फोटोNext : Samsung Galaxy S24 FE 21000 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता, Amazon ने फिर कराई मौज