

BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।
Image Source : FILEसरकारी टेलीकॉम के पास 200 रुपये से कम में कई प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
Image Source : FILEबीएसएनएल के पास 70 दिनों की वैलिडिटी वाला भी एक ऐसा ही प्लान है।
Image Source : FILEBSNL के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी मिलता है।
Image Source : FILEBSNL का यह प्लान 197 रुपये में आता है, जिसमें 70 दिनों तक सिम एक्टिव रहेगा।
Image Source : FILEइसमें यूजर्स को शुरुआती 15 दिनों के लिए डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।
Image Source : FILEइसके अलावा शुरुआती 15 दिनों तक यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।
Image Source : FILE15 दिनों के बाद यूजर्स को डेली 50MB फ्री डेटा मिलेगा।
Image Source : FILEसाथ ही, यूजर्स को BiTV का एक्सेस मिलेगा, जिसमें 400 फ्री लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे।
Image Source : FILENext : फोन से तुरंत डिलीट करें ये दो खतरनाक ऐप्स, वरना खाली होगा बैंक अकाउंट